जीव की जंग - कविता
जिंदगी की जुस्तजू कुछ ऐसी है,
जमीर और वजूद में कश्मकश सी है।
कभी रास्ते तलाशते हुए मंज़िले मिल जाती है,
कभी नियत रेत सी फिसल जाती है।
चलता हुआ किस रास्ते से,
पंहुचा इस दौराहे पर मैं।
एक तरफ ज़मीर है,
आधार जीवन का,
दूसरी ओर वजूद,
अस्तित्व जीवन का।
मानो द्वन्द छिड़ा हो,
दिल ज़मीर तो, दिमाग वजूद हो,
खड़ा देख रहा गत्यवरोध ,
अपने भीतर इस युद्ध को।
पाना, चाहना मनुष्य ध्येय है,
क्या पाना, क्या चाहना, विवेक है।
सबके ये दोराहे है,
बिना सोचे चले जा रहे,
उदासीन अपने मानस से है।
नहीं लड़ना मुझको ये विग्रह ,
मुड़े कदम, ढूंढेअन्य राह।
तलाशती नज़रो ने देखा ,
सशक्त रास्ता धर्म का।
मंत्र मुग्ध सा मैं देख रहा,
धर्म खड़ा प्रकाश स्तम्भ सा.
कर्म फल से परे,
यह परम सार जीवन का।
चल पड़ा इस राह पर मैं ,
धर्मसंगत कृत्य हो जीवन में।
राह कठिन है, शूल भरी,
पर सहाय है, प्रभु की मेरी।
जमीर और वजूद में कश्मकश सी है।
कभी रास्ते तलाशते हुए मंज़िले मिल जाती है,
कभी नियत रेत सी फिसल जाती है।
चलता हुआ किस रास्ते से,
पंहुचा इस दौराहे पर मैं।
एक तरफ ज़मीर है,
आधार जीवन का,
दूसरी ओर वजूद,
अस्तित्व जीवन का।
मानो द्वन्द छिड़ा हो,
दिल ज़मीर तो, दिमाग वजूद हो,
खड़ा देख रहा गत्यवरोध ,
अपने भीतर इस युद्ध को।
पाना, चाहना मनुष्य ध्येय है,
क्या पाना, क्या चाहना, विवेक है।
सबके ये दोराहे है,
बिना सोचे चले जा रहे,
उदासीन अपने मानस से है।
नहीं लड़ना मुझको ये विग्रह ,
मुड़े कदम, ढूंढेअन्य राह।
तलाशती नज़रो ने देखा ,
सशक्त रास्ता धर्म का।
मंत्र मुग्ध सा मैं देख रहा,
धर्म खड़ा प्रकाश स्तम्भ सा.
कर्म फल से परे,
यह परम सार जीवन का।
चल पड़ा इस राह पर मैं ,
धर्मसंगत कृत्य हो जीवन में।
राह कठिन है, शूल भरी,
पर सहाय है, प्रभु की मेरी।
द्वारा
अभिनव भटनागर
© २०१९
Comments
Post a Comment