Posts

Showing posts with the label पूर्णिमा

सुपर ब्लू ब्लड मून : चंद्र ग्रहण , एक अलौकिक दुर्लभ प्राकृतिक घटना

Image
प्रकृति कभी-कभी आपको अप्रत्याशित रूप से आश्चर्यचकित कर जाती है । ३१ January को ऐसी ही एक प्राकर्तिक घटना हुई थी जिसे नासा ने moon trifecta का नाम दिया लेकिन इसका क्या मतलब है? ३१ जनवरी को एक ऐसा चंद्र ग्रहण या lunar eclipse पड़ा जो काफी rare है। इसे super blue blood moon भी कहते हैं। ऐसा लंबे समय के बाद हुआ । पिछली बार इस दुर्लभ घटना 1882 के आसपास हुई थी । और यह संयोग फिर से 2028 तक नहीं होगा और उसके बाद 2037 में । Why is it called a #SuperBlueBloodMoon ? 🌕Supermoon – When the Moon is at or near its closest point to Earth 🔵Blue Moon – The second full moon in a month 🔴Blood Moon – The red tint Earth’s shadow casts on the Moon during a lunar eclipse Watch it live: https://t.co/OduDuvJhUP pic.twitter.com/lezmdEVHHv — NASA (@NASA) January 31, 2018 super moon का अर्थ है जब चन्द्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे निकट बिंदु पर होता है । blue moon जब एक ही महीने में दूसरी बार पूर्णिमा या full मून आ जाये । blood moon जब पृथ्वी की छाया चंद्र ग्रहण के दौरान चन्द्रमा प...