मेरी यात्रा क्रिप्टोकोर्रेंसी की !
सबसे पहला अनुभव क्रिप्टो करेंसी के बारे में सबसे पहले मैंने एक अखबार में पढ़ा। वह एक हिंदी का अखबार था, जिसमें क्रिप्टोकरंसी के बारे में पहली बार बताया गया था , यह सन् 2009, या उसके आस पास की बात है। उस समय क्रिप्टो करेंसी के बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे, और शायद आधे लोगों ने तो वह आर्टिकल पढ़ा भी नहीं होगा। पर मुझे उसमें काफी इंटरेस्ट आया। उस समय मैं जॉब में आया ही था, और मुझे वह एक पज़ल की तरह लगा। उसमें क्रिप्टोकरंसी को सॉल्व करने का तरीका बताया गया था। उस समय एक ही क्रिप्टो करेंसी थी जो कि बिटकॉइन थी। उस समय बिटकॉइन का कोई खास मूल्य नहीं था, और वह कागज़ पेन सॉल्व की जा सकती थी ! मैंने पेपर पर लेकर उसे उस समय अपने हिसाब से सॉल्व करने की कोशिश करी पर नहीं कर पाया। समय बीता और आज हम जानते हैं कि बिटकॉइन ,और दूसरी क्रिप्टो करेंसी जिनको बिटकॉइन ने इतना मशहूर बना दिया । कुछ साल पहले हम सभी जानते हैं कि बिटकॉइन क्या है, उसकी क्या कीमत थी, और आगे वह कहां तक जा सकती है? जिसको देखते हुए बाकी ...