सुपर ब्लू ब्लड मून : चंद्र ग्रहण , एक अलौकिक दुर्लभ प्राकृतिक घटना
प्रकृति कभी-कभी आपको अप्रत्याशित रूप से आश्चर्यचकित कर जाती
है । ३१ January को ऐसी ही एक प्राकर्तिक घटना हुई थी जिसे नासा ने moon trifecta का
नाम दिया लेकिन इसका क्या मतलब है? ३१ जनवरी को एक ऐसा चंद्र ग्रहण या lunar
eclipse पड़ा जो काफी rare है। इसे super blue blood moon भी कहते हैं। ऐसा लंबे समय
के बाद हुआ । पिछली बार इस दुर्लभ घटना 1882 के आसपास हुई थी । और यह संयोग फिर से
2028 तक नहीं होगा और उसके बाद 2037 में ।
Why is it called a #SuperBlueBloodMoon?— NASA (@NASA) January 31, 2018
🌕Supermoon – When the Moon is at or near its closest point to Earth
🔵Blue Moon – The second full moon in a month
🔴Blood Moon – The red tint Earth’s shadow casts on the Moon during a lunar eclipse
Watch it live: https://t.co/OduDuvJhUP pic.twitter.com/lezmdEVHHv
super moon का अर्थ है जब चन्द्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के
सबसे निकट बिंदु पर होता है । blue moon जब एक ही महीने में दूसरी बार पूर्णिमा या
full मून आ जाये । blood moon जब पृथ्वी की छाया चंद्र ग्रहण के दौरान चन्द्रमा पर
पड़ती है तो चाँद एक लाल आभा में घिरा हुआ प्रतीत होता है। सुपर ब्लू ब्लड मून शाम को
5:18 बजे से 6:21 बजे के बीच शुरू हुआ । भारत के पश्चिमी भाग में शाम 6:21 बजे से
7:37 बजे तक यह खगोलीय घटना देखी गयी।
I'm on standby during the #SuperBlueBloodMoon since I get my energy from the Sun. If I was taking pictures, this is what I would see! pic.twitter.com/hPXkBP5JRl— NASA Lunar Reconnaissance Orbiter (@LRO_NASA) January 31, 2018
यह astrological event वैज्ञानिक दृश्टिकोण से भी बहुत महत्वपूर्ण
था, 31 जनवरी की रात को ग्रहण के अवसर पर वैज्ञानिकों की एक टीम ने चंद्रमा का अध्ययन
करने के लिए एक heat sensing या thermal sensor का उपयोग किया।
क्या आप जानते है कि चंद्रगहण हमेशा पूर्णिमा की रात के दौरान
होता है? एक चंद्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक खगोलीय रेखा बनाते
है और पृथ्वी सूरज और चन्द्रमा के बीच में आ जाती है जिससे चन्द्रमा के ऊपर पृथ्वी
की परछाई पड़ती है ।
Um... @NASAEarth is throwing me shade and brrr… is it cold. Exactly how cold? That's what @LRO_NASA scientists are trying to figure out: https://t.co/vDyF5oVBb1 #SuperBlueBloodMoon https://t.co/JAhHRjgXZA— NASA Moon (@NASAMoon) January 31, 2018
भारत में चंद्र ग्रहण एक बहुत
ही important astrological event है। जिसका हिंदू कैलेंडर के अनुसार काफी बड़ा ज्योतिषीय
प्रभाव है । यहां कुछ रस्में इस दिन के दौरान की जाती हैं, जैसे उपवास रखना, चंद्र
ग्रहण के बाद खाना पकाना , घर से बाहर ना जाना , कोई नया काम इस दिन के दौरान नहीं किया
जाना और प्रेगनेंट महिलाओं का इस दिन घर से बाहर न निकलना, शामिल हैं । ऐसा माना जाता
है कि चंद्र ग्रहण के दौरान खाद्य पदार्थ खाने से शरीर पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता
है ।
हम सही मायने में प्रकृति को समझने में अभी पूरी तरह सक्षम नहीं
है, लेकिन हम इसकी सुंदरता अवश्य सरहा सकते हैं ।
आशा है कि हमें अपने जीवन काल में ऐसी ही कई और दुर्लभ घटनाएं
देखने को मिलेंगी।
Thanks for joining us for the #SuperBlueBloodMoon! The next appearance of this trio in the U.S. — a total lunar eclipse, a “supermoon” and a “blue moon” — will be Jan. 31, 2037. Mark your calendars and join us again! Discover more about the Moon: https://t.co/Lcao0f89pJ pic.twitter.com/dB1hQE37Iw— NASA (@NASA) January 31, 2018
Youtube Channel - https://www.youtube.com/channel/UChlqyi2M5ywy85FSHI0i-tg
My Blogs
https://azblogs4u.blogspot.com/
Credits
--------
Data - Wikipedia, twitter
Images - Pixabay, Wikimedia, Personal
Comments
Post a Comment